Corona Virus: झज्जर एम्स में भर्ती सीआरपीएफ के कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर

Covid 19: There have been 7 doctors in Delhi so far, corona victims

झज्जर। देश में कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर को हरियाणा के झज्जर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। चीफ मेडिकल ऑफिसर फिलहाल केंद्रीय शस्त्र पुलिस बल के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (चिकित्सा) के पद पर तैनात हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 30 मार्च को मेडिकल ऑफिसर ने खांसी, बुखार और सांस लेने की समस्या की जानकारी दी। इसके बाद उनका सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डॉक्टर इससे बीमारी से कैसे संक्रमित हुए। अधिकारियों ने बताया, डॉक्टर दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में सीआरपीएफ के एक ट्रांजिट मेस में रहे थे। इनमें कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद मेस में मौदूद लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है।

बता दें कि सीएपीएफ या अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस का यह तीसरा मामला है। पहले बीएसएफ के एक अधिकारी और सीआईएसएफ के एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि सीआईएसएफ जवान कोरोना की दूसरी बार जांच में नेगेटिव पाए गए। गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 2,400 से अधिक लोग आ चुके हैं, जबकि इसमें 68 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 185 मरीज ठीक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *