नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता का कहना है कि 22 मार्च को प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू रहेगा। लेकिन एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि सभी पेट्रोल पंप यथावत खुलेंगे।
वाहन स्वामियों से अपील की गई है कि यदि अति आवश्यक ही है। तभी वाहन का प्रयोग करें। अन्यथा घरों से बाहर न निकलें। इसके साथ ही सभी पंप कर्मचारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह मास्क लगाकर ही ड्यूटी करेंगे।
अशोक की अध्यक्षता में पंपों पर मास्क का वितरण भी किया गया। सेनेटाइजर भी बांटे गए। कर्मचारी कोरोना वायरस के बारे में उपभोक्ताओं को सावधानियां बरतने को जागरूक करेंगे।
New Delhi, Satyaketan News. President of the Petroleum Dealers Association, Ashok Kumar Gupta, says that on March 22, the public curfew will be on the Prime Minister’s call. But the association has decided that all petrol pumps will open unchanged.
It has been appealed to the vehicle owners that if it is necessary. Only then use the vehicle. Otherwise do not get out of the houses. With this, all the pump employees have been ordered to do duty by applying masks.
The masks were also distributed at the pumps headed by Ashok. Sanitizers were also distributed. Employees will also make consumers aware of the Corona virus.