कोरोना: गुरुग्राम में 17 इन स्थानों पर दे सकेंगे कोरोना के सैंपल

कोरोना: गुरुग्राम में 17 इन स्थानों पर दे सकेंगे कोरोना के सैंपल

Corona Virus Live Updates

नई दिल्ली। गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों के सैंपल क्लेक्शन के लिए जिले के 17 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। ये सैंपल गुरुग्राम जिले की किसी भी लैब में टेस्ट नहीं किए जा रहे बल्कि इसके लिए पीजीआईएमएस रोहतक की लैब को अधिकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि गुरुग्रामवासियों की जानकारी के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं ताकि किसी को भी सैंपलों की जांच के मामले में भ्रम न रहे। उपायुक्त के अनुसार, जिले में किसी भी व्यक्ति के घर से सैंपल क्लेक्ट नहीं किए जा रहे हैं बल्कि इनके सैंपल एकत्रित करने के लिए अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा, लोग हेल्पलाइन नंबर -1950 पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक फोन करके संपर्क कर सकते हैं। लोग हेल्पलाइन नंबर-108 और 9953618102 पर 24 घंटे कभी भी संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार, फोन नंबर-0124-2322412 पर प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

  •   यहां दे सकेंगे सैंपल

उन्होंने बताया कि कोरोना का संदेह होने पर व्यक्ति अपना सैंपल देने के लिए सिविल अस्पताल सेक्टर-10 गुरुग्राम, मेदांता द मैडिसिटी, फोर्टिस अस्पताल, आर्टिमिस अस्पताल, पारस अस्पताल, मैक्स अस्पताल, कोलंबिया एशिया अस्पताल, पार्क अस्पताल, मैट्रो अस्पताल, मैडियोर अस्पताल, आर्यन अस्पताल, कल्याणी अस्पताल, मायोम अस्पताल, नीलकंठ अस्पताल, डब्ल्यू प्रतिष्ठा अस्पताल, नारायणा अस्पताल तथा सिग्नेचर अस्पताल में संपर्क कर सकता है।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार के भ्रम में न पड़ें और भारत सरकार के स्टैंडर्ड आप्रेटिंग प्रोसिजर के अनुरूप ही सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और जहां तक संभव हो अधिक संख्या में एक स्थान पर एकत्रित होने से बचें।

Gurugram Deputy Commissioner Amit Khatri said that 17 hospitals in the district have been listed for sample collection of people suspected of Corona virus. These samples are not being tested in any of the labs in Gurugram district, but PGIMS Rohtak’s lab has been authorized for this.

He said that these orders have been issued for the information of the people of Gurugram so that no one is confused about the examination of samples. According to the Deputy Commissioner, the samples are not being collected from the house of any person in the district, rather hospitals have been listed to collect their samples. Apart from this, people can contact by calling the helpline number-1950 from 9 am to 9 pm. People can contact helpline number-108 and 9953618102 24 hours anytime. Similarly, contact can be made on phone number-0124-2322412 from 9 am to 5 pm.

He told that in case of corona being suspected, the person can give his sample to Civil Hospital Sector-10 Gurugram, Medanta The Medicity, Fortis Hospital, Artemis Hospital, Paras Hospital, Max Hospital, Columbia Asia Hospital, Park Hospital, Metro Hospital, Madiyor Hospital, Aryan Hospital, Kalyani Hospital, Mayom Hospital, Neelkanth Hospital, W Pratishtha Hospital, Narayana Hospital and Signe Cher can approach the hospital.

He appealed to the general public that they should not get into any kind of confusion about the corona virus and should take precautions as per the standard operating procedure of the Government of India. He said that to protect against corona virus it is necessary that people should be vigilant and avoid gathering at one place as much as possible.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *