Corona: पाक सेना कोरोना की चपेट में, ड्यूटी पर जाने से कतरा रहे इमरान के सैनिक

Corona: पाक सेना कोरोना की चपेट में, ड्यूटी पर जाने से कतरा रहे इमरान के सैनिक

Corona: Pak army engulfed by Corona, Imran's soldiers are reluctant to go on duty

नई दिल्ली। महामारी बन चुके कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हलाकान मचा । पाकिस्तानी सेना में भी इस वायरस का संक्रमण फैल गया जिससे फौजी काफी परेशान है। इमरान की सेना वायरस के डर से अपने ड्यूटी पर जाने से भी कतरा रहे हैं। पाक आर्मी के कई अधिकारी भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में दूसरे सैनिकों और अधिकारियों ने ड्यूटी पर जाने से ही इनकार कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए पाकिस्तान आर्मी के कम से कम आठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें तीन लेफ्टिनेंट कर्नल, दो कर्नल, दो ब्रिगेडियर और एक मेजर जनरल रैंक के अधिकारी शामिल हैं। यह जानकारी पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

पाक स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि रावलपिंडी के जनरल हेडक्वार्टर में जांच के दौरान अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के 30 मामले सामने आए हैं। पाकिस्तान में आज से केवल तीन एयरपोर्ट ही संचालित होंगे। अब तक वहां लगभग 9 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।

सिंध प्रांत में कोरोना के कहर के चलते 16 मई तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के मैच भी आइसोलेशन में ही खेले जाएंगे यानी दर्शक वहां मौजूद नहीं होंगे। दुनिया भर में अब तक इस खतरनाक वायरस से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। डब्ल्यूएचओ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। भारत ने भी कोरना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। इससे वायरस से निपटने के प्रयास तेज होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *