कोरोना: चंडीगढ़ में संक्रमित मरीजों की संख्या 5 ‎हुई

Corona: Number of infected patients in Chandigarh is 5

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 पहुंच गई है। गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने इसकी जानकारी दी। इंग्लैंड से लौटने वाली युवती के संपर्क में आने पर उसकी मां, भाई और कुक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा एक अन्य महिला जो 18 मार्च को लंदन से आई है, उसे भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। हालां‎कि इस महिला को पीजीआई में भर्ती किया गया है जहां पर इसका इलाज जारी है। सभी को सर्दी जुकाम की शिकायत पर उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। अब उसकी हालत सामान्य है।

बताया गया ‎कि प्रारंभिक रिपोर्ट रिपोर्ट में युवती की मिली रिपोर्ट में उसके को‎विड-19 वायरस की पुष्टि की हुई। स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार को इस बारे में रिपोर्ट भी भेज दी थी। 23 वर्षीय युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। प्रशासन अधिकारियों ने बताया ‎कि युवती तीन दिन तक शहर के कई लोगों के संपर्क में रही।

युवती के परिजनों को ‘फर्स्ट बाउंड्री लिस्ट’ में रखा गया है। युवती के सीधे संपर्क में 12 लोग आए हैं, जबकि 70 लोग युवती के भाई और पिता के संपर्क में आए हैं और 19 लोग युवती के सीधे संपर्क में आए लोगों के संपर्क में आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *