नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार Corona Virus: ऐसे में जब कोरोना वायरस की वजह से पूरी मानवता पर संकट छाया हुआ है और ख़रब से ज़्यादा कि आबादी को घर में रहने को कहा गया है, भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन हैं। ऐसे में राहत की बात ये है कि ऐसी स्थिति में राज्यों ने अपने लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गरीबों की मदद के लिए संत निरंकारी मण्डल की ओर से धीरपुर गांव में रहने वाले गरीब दिहाड़ी मजदूरों और रिक्शा वालों को राशन बांटा गया।
इस महामारी से लड़ने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन से गरीब और दिहाड़ी मजदूरी वालों के लिए बहुत विकट समस्या खड़ी हो गई। संत निरंकारी मिशन की ओर से की गई पहल से इन सभी लोगों को कुछ मदद मिलेगी। निरंकारी मिशन की ओर से सुबह और शाम 30-30 लोगों को दाल, आटा, चावल दिया जा रहा है। निरंकारी मिशन की ओर से इस कार्य को शेर सिंह मलिक, कुलदीप, मुकेश, विक्की, राधे, अरूण, सतपाल के द्वारा किया जा रहा है।