नई दिल्ली। दिलशाद गार्डन स्थित एल ब्लॉक निवासी महिला मरीज से संक्रमित हुए मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। जीटीबी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था।
वहां से उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। डॉक्टर जिस महिला से संक्रमित हुए हैं, उसने अपने परिवार के चार सदस्यों व एक पड़ोसी को भी संक्रमित किया है। 12 मार्च के बाद उक्त डॉक्टर के संपर्क में जो भी मरीज या व्यक्ति आया होगा उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
ऐसे में प्रशासन ने इस डॉक्टर के घर के बाहर एक पर्चा लगा दिया है। इस पर्चे में लिखा है कि आप सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि मोहनपुरी, मौजपुर दिल्ली मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अतः वे सभी मरीज/लोग जो दिनांक 12 मार्च से 18 मार्च के बीच उनसे इलाज कराने आए या अन्य तरह से उनके संपर्क में आए वो खुद को 15 दिनों तक अपने घरों में सुरक्षित रखें।
यदि कोरोना वायरस के लक्षण पता चलें तो तुरंत कंट्रोल रूम, डीडीएमए, जिला शाहदरा एफ ब्लॉक में रिपोर्ट करें। बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया है। इस दौरान सभी से घरों में रहने की अपील की गई है। सिर्फ जरूरत की सामान की दुकानें इस वक्त खुली रहेंगी और इन्हें लेने लोग बाहर जा सकेंगे।
new Delhi. The doctor of Mohalla Clinic, who was infected with a female patient, resident of L Block, Dilshad Garden, has been referred to Safdarjung Hospital. He was undergoing treatment at GTB Hospital.
From there, he has been referred to Safdarjung Hospital. The woman the doctor has infected has also infected four family members and a neighbor. After March 12, any patient or person who came in contact with the said doctor will have an increased risk of corona virus infection.
In such a situation, the administration has put a leaflet outside this doctor’s house. It is written in this prescription that all of you are informed that the doctors of Mohanpuri, Mojpur Delhi Mohalla Clinic have been found to be corona positive. Therefore, all those patients / people who came to treat them between 12 March to 18 March or came in contact with them in other ways, should keep themselves safe in their homes for 15 days.
If symptoms of corona virus are detected, report immediately to the Control Room, DDMA, District Shahdara F Block. Please tell that 31 positive cases of Corona have been reported so far in Delhi. The central government has announced a 21-day lockdown across the country. During this time everyone has been requested to stay in the houses. Only the essential goods shops will be open at this time and people will be able to go out to get them.