Corona Modi Vs Trump, सत्यकेतन समाचार : मंगलवार 24 मार्च की रात आठ बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया. कई डॉक्टर और विशेषज्ञ ऐसे तर्क दे रहे थे कि भारत के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं था.
लेकिन ठीक इसी समय इसके उलट अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक अलग ही राग अलाप रहे थे. मोदी से अलग ट्रंप का कहना है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से देश चौपट हो सकता है.
लेकिन एक ओर जहाँ कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है और दुनियाभर में इसे लेकर गंभीर चिंताएँ प्रकट की जा रही हैं, वहीं ट्रंप का ये कहना कि अगले महीने के शुरू में अमरीका में ‘सुंदर समय’ आने वाला है.
ट्रंप का ये बयान ऐसे वक़्त आया है, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अमरीका कोरोना का नया केंद्र बन रहा है.
अमरीका में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 55000 मामले सामने आए हैं और 775 लोग मारे गए हैं. जबकि दुनियाभर में क़रीब 20 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
तो अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप के इस विश्वास की वजह क्या है? वो अमरीका को क्यों लॉकडाउन से बचाना चाहते हैं?
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-china-has-china-passed-its-worst-phase/