
Corona Lockdown, सत्यकेतन समाचार : कर्नाटक के पेड्डा गोलकुंडा में ट्रक और वैन की टक्कर में सात मज़दूरों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार को देर रात यह घटना शहर के बाहर हुई और यह मज़दूर अपने घर लौट रहे थे. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
ट्रैफ़िक पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर विश्व प्रसाद ने बताया है कि 31 मज़दूर वैन में मौजूद थे, दुर्घटना के समय पांच लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि दो की अस्पताल में इलाज के समय मौत हुई.
चार मज़दूरों का इलाज अभी भी जारी है जिसमें से एक की हालत नाज़ुक है.
उन्होंने बताया कि यह मज़दूर सूर्यापेट में एक सड़क परियोजना में काम कर रहे थे और लॉकडाउन के बाद कर्नाटक के रायचुर में अपने घर जा रहे थे.
असिस्टेंट कमिश्रनर प्रसाद ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आम से लदा ट्रक गुजरात जा रहा था.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/mumbai-lockdown-update-two-youths-selling-liquor-online-arrested-2/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-professor-of-hyderabad-university-develops-corona-vaccine/