Corona Virus: देशभर में सभी लोगों की निगाहें बस अब इस बात पर अटकी है कि देश में लॉकडाउन रहेगा या नहीं. मेन स्ट्रीम मीडिया में चल रहीं ख़बरों के अनुसार ऐसा संभव है कि जिन हॉटस्पॉट एरिया में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की प्रतिदिन रफ्तार आज भी दोगुनी है, उन इलाक़ों में लॉकडाउन को फ़िलहाल के लिए नहीं हटाया जा सकता.
ये संभव भी नहीं होगा, क्योंकि वहां लॉकडाउन हटाने का मतलब होगा, कोविड-19 के मरीज़ों का एकदम से बढ़ जाना. जिन जगहों पर आज तक कोई कोरोना के मामले सामने नहीं आए हैं. वहाँ हम धीरे-धीरे लॉकडाउन हटा सकते हैं.
पूरे देश में कुल 274 ऐसे ज़िले हैं, जहां अब तक कोरोना के मरीज़ मिले हैं. देश भर में 700 से ज्यादा ज़िले हैं. ऐसे में लगता है कि 14 अप्रैल के बाद तक़रीबन 450 ज़िलों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है.