नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज (CAT) ने दिल्ली के व्यापारी संगठनों के साथ हुई एक बैठक में फैसला लिया है कि कल से तीन दिन तक दिल्ली के सभी बाजार बंद रहेंगे.
बैठक में कहा गया कि जिस तरह तेज़ी से कोरोना वायरस फैल रहा है उससे सामुदायिक संक्रमण का ख़तरा बढ़ गया है. ऐसे में फैसला लिया गया कि दिल्ली के सभी बाज़ार 21, 22 और 23 मार्च को पूरी तरह बंद रहेंगे और कोई कारोबार नहीं होगा. 23 मार्च को दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के नेता सारी स्थिति की समीक्षा करेंगे और आगे का निर्णय लेंगे.
New Delhi, Satyaketan News. The Confederation of All India Traders (CAT) has decided in a meeting with merchant organizations of Delhi that all markets of Delhi will be closed for three days from tomorrow.
It was said in the meeting that the way the corona virus is spreading, the risk of community infection has increased. In such a situation, it was decided that all the markets of Delhi will be completely closed on March 21, 22 and 23 and there will be no business. On March 23, the leaders of major business organizations of Delhi will review the entire situation and take further decisions.