Corona Live: दिल्ली में लॉकडाउन में ये सेवाएं रहेंगी खुली

Corona Live: दिल्ली में लॉकडाउन में ये सेवाएं रहेंगी खुली

Corona: Big decision of central government, lockdown in 75 districts of the country

Corona Virus Live Update: कोरोना वायरस को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगाता बढ़ रही है।

कल सुबह 6 बजे से लॉकडाउन

दिल्ली में सभी सीमाएं बंद

दिल्ली में लॉकडाउन में बैंक खुलेंगे

दिल्ली में घरेलू उडान बंद

दिल्ली में बिजली एवं जल विभाग जारी रहेंगे

दवा दुकाने, राशन की दुकान खुली रहेंगी

ई-रिक्शा और ऑटो रहेंगे बंद

दिल्ली में सभी मंदिर बंद रहेंगे

पुलिस का कामकाज जारी रहेगा

दिल्ली में अभी कोरोना वायरस के 27 केस

दिल्ली में सारे प्राइवेट दफ्तर बंद, सैलरी नहीं काटी जाएगी।

रिक्शा, ई-रिक्शा, ऑटो, प्राइवेट बस बंद रहेंगी

दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट 31 मार्च तक रोकी गयी
25-25 ग्रुप में DTC चलेंगी
बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे
इंटरस्टेट बस सेवा, मेट्रो 31 मार्च तक बंद, प्राइवेट कैब सेवा बंद रहेंगी, विमानों की लैंडिंग नहीं होगी।
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च बंद रहेंगे।
पुलिस, डॉक्टर डिपार्टमेंट, फायर स्टेशन, राशन दफ्तर, बिजली दफ्तर, पानी दफ्तर, म्युनिसिपल विभाग, विधानसभा, प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, बैंक निकासी टेलीकॉम दवाई खाने का सामान खुले रहेंगे, मिल्क खुली रहेंगी, सिर्फ रेस्टोरेंट take away और ऑनलाइन डिलीवरी, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।

प्राइवेट_सेक्टर बंद रहेंगे लेकिन उन्हें ड्यूटी पर माना जायेगा और सैलरी देनी होगी।
जो उलंघन करेंगे उन पर सख्त करवाई होगी।
मास्क और सैनिटाइजर पर ब्लैक मार्किट करने वालों पर सख्त कानूनी करवाई होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *