Corona Virus Live Update: कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पहले दिन सफल रहे ड्रोन पायलट प्रोजेक्ट के बाद दूसरे दिन उत्तरी निगम ने तीन ड्रोन विभिन्न इलाकों में उतारे हैं। मंगलवार को तीन ड्रोन की मदद से कई कॉलोनियों में सेनेटाइजेशन किया गया।
ट्रायल के तौर पर उत्तरी निगम ने सोमवार से ड्रोन से सेनिटाइजेशन करने की शुरुआत केशवपुरम जोन से की थी। यह ट्रायल सफल रहने पर मंगलवार को सावन पार्क, चंद्रावल तथा लालबाग इलाके में अलग-अलग तीन ड्रोन उड़ाए गए। उनकी मदद से करीब छह किलोमीटर के दायरे में छिड़काव किया जा सका।
केशवपुरम जोन की उपायुक्त ईरा सिंघल का कहना है कि एक ड्रोन में करीब दस लीटर पानी में संक्रमण रोधी दवा सोडियम हाइपोक्न्लोराइड सोल्यूशन मिलाकर सेनेटाइज किया जा रहा है। एक ड्रोन से करीब पौने दो किलोमीटर क्षेत्र कवर हो जाता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अलग-अलग तीन क्षेत्रों में तीन ड्रोन की मदद से करीब छह किलोमीटर के क्षेत्र में सेनेटाइजेशन किया जा सका।
तीनों ड्रोन निशुल्क इंडियन रोबोटिक सोल्यूशन की तरफ से मुहैया कराए गए हैं। तीनों की मदद से समय काफी बचा है। टैकरों में सेनेटाइजेशन करने में दो घंटे से अधिक लगते थे, वहां अब ड्रोन से मात्र 15 से 20 मिनट में काम हो रहा है। बुधवार को भी ऐसे इलाकों मे सेनेटाइजेशन किया जाएगा जहां संकरी गलियां हैं और टैंकर नहीं जा सकते।