Corona Virus Live: भारत और कई देशों में कोरोना वायरस से लोग घबराए हुए हुए हैं, हल्की खांसी और छींक आने पर लोग टेंशन में आ जाते हैं कि कहीं उन्हें कोरोना वायरस ने तो नहीं घेर लिया। सरकार ने फिलहाल ऐहतियात के लिए अगले 21 दिनों के लिए भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यानी अब पूरे देश में कोई भी सड़क पर नहीं निकलेगा, सभी अपने घरों में रहेंगे।
लेकिन फिर भी आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि कहां-कहां से कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है। यानी कोई ऐसी जगह, यातायात के साधन, सार्वजनिक जगहें जहां पता न चलता हो कि वायरस से ग्रसित कौन है?
ऑफिस, कॉलेज, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाते हैं। कोरोना वायरस के लिए ये जगहें ही सबसे उपयुक्त होती हैं एक इंसान से दूसरे में प्रवेश करने के लिए। जैसे ही कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति किसी ऐसी जगहों से गुजरेगा, उसकी वजह से अन्य लोग भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो जाएंगे।
आपको कौन से ऐसे काम नहीं करने हैं, जिनसे आपको कोरोना संक्रमण होने का खतरा है?
अगर आप सोसाइटी में रहते हैं। या फिर किसी मोहल्ले में। या कॉलोनी में तो कोशिश करें कि वहां के पार्क, जिम या कॉमन एरिया जैसे ऑडिटोरियम आदि में जाने से बचें। हालांकि लॉकडाउन की स्थित में आप घर में ही बने रहें तो ज्यादा बेहतर होगा।
कोरोना ट्रैकर (भारत)
- Confirmed606
- Recovered46
- Deaths11
कोरोना ट्रैकर (विश्व)
- Confirmed435,006
- Recovered111,822
- Deaths19625
Corona Virus Live: In India and many countries, people are nervous due to corona virus, people cough and sneeze if they are engulfed by corona virus. The government has currently announced a lockdown in India for the next 21 days as a precautionary measure. That is, no one will go out on the road in the whole country, all will live in their homes.
But still it is very important for you to know from where the corona virus infection can happen. That is, some place, means of transport, public places where it is not known who is suffering from the virus?
Go to office, college, malls, shopping complex. These places are the most suitable for the corona virus to enter from one person to another. As soon as a corona infected person passes through such places, due to that other people will also get infected with this deadly virus.
What are the things that you do not have to do, which makes you prone to corona infection?
If you live in a society. Or in a locality. Or in the colony, try to avoid going to the park, gym or common area like auditorium etc. However, it would be better if you stay indoors in the event of lockdown.