Corona Live: दिल्ली में आए 23 नए मामले, Covid-19 संक्रमितों की संख्या हुई 72

Corona Live: दिल्ली में आए 23 नए मामले, Covid-19 संक्रमितों की संख्या हुई 72

Corona Virus Live Update:  दिल्ली में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसमें मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल हैं।

23 नए केस सामने आने से पहले तक दिल्ली में दो मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 49 थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 72 में से 64 का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गुरुवार को 60 वर्षीय यमन की एक महिला की निजी अस्पातल में मौत हो गई थी। दिल्ली में कोरोना से यह दूसरी मौत थी। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति की पहले मौत हो गई थी। वहीं एक व्यक्ति देश से चला गया था।

Corona Virus Live Update: 23 new cases of corona virus have been reported in Delhi. With this, the number of corona infections in the national capital has increased to 72. The health department said that it also includes doctors of Mohalla Clinic, his wife and daughter.

The number of corona virus infected was 49, with two deaths in Delhi before 23 new cases surfaced. According to Health Department data, 64 out of 72 are being treated in different hospitals. On Thursday, a woman of 60-year-old Yemen died in a private hospital. This was the second death from Corona in Delhi. Of the total cases, five have been discharged from the hospital and one person died earlier. A person had left the country.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *