किंग्जवे कैंप हरी मंदिर स्टाफ में कोरोना संक्रमित, सुरक्षा के मध्य नजर मंदिर रहेगा बंद

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के किंग्जवे कैंप में स्थित हरी मंदिर स्टाफ में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से मदिंर को पूरी तरह से बंद किया गया है. अगर आप भी इन कुछ दिनों के भीतर मंदिर में गए हैं तो कृपया अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं. सभी भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर यह कदम उठाया गया है. हरी मंदिर के आसपास और हरी मंदिर जाने वाले सभी भक्त मंदिर खुलने तक का इंतजार करें. अपने घर में रहें सुरक्षित रहें.

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी होती नज़र आ रही है. लेकिन कोरोना महामारी का खत्म होने का अभी कोई आसार नज़र नहीं आ रहे.

भारत सरकार ने कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन लगाने के बाद धीरे-धीरे कुछ दिशानिर्देशों के साथ लगभग सबकुछ खोल दिया गया है.

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2676 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 39 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,95,236 हो गई है.