Corona India vs Chine: चीन ने किया भारत को आगाह

Corona India vs Chine: चीन ने किया भारत को आगाह

Corona India vs Chine: चीन ने किया भारत को आगाह
Corona India vs Chine: चीन ने किया भारत को आगाह

Corona India vs Chine, सत्यकेतन समाचार : लॉकडाउन के फ़ैसले के बावजूद चीन ने भारत को आगाह किया है और बताया है कि कैसे वो कोरोना पर नियंत्रण कर सकता है.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ चीन के सीडीसी (सेंटर फ़ॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) एक्सपर्ट ज़ेंग गुआंग ने कहा है कि अगर भारत चाहता है कि उसे घरेलू स्तर पर कोरोना वायरस का प्रसार रोकना है, तो उसे इंपोर्टेड केस को रोकना होगा.

इंपोर्टेड केस यानी बाहर से आए लोगों के माध्यम से फैल रहे वायरस को रोकना. पिछले दिनों भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर ये आरोप लगाए कि उसने फ़ैसले लेने में देरी की.

अगर भारत में पहला मामला जनवरी के आख़िरी सप्ताह में पता चला था, तो सख़्त फ़ैसले लेने में इतनी देरी क्यों हुई. दरअसल इस बीच भारत में विदेशों से आए लोगों के माध्यम से कोरोना वायरस फैल गया.

हालांकि सरकार का दावा है कि अभी भी उसने सामुदायिक स्तर पर इसे फैलने से रोका है. लेकिन दिन प्रति बढ़ते मामले भारत सरकार का सरदर्द भी बढ़ा रहे हैं.

दरअसल विदेशों से आए लोगों से शुरू हुआ संक्रमण अभी उन लोगों के परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों में ही फैला है. सरकार लॉकडाउन करके इस चेन को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकना चाहती है.

चीन ने भी भारत को यही सबक दिया है कि अगर घरेलू स्तर पर बड़ा स्वरूप लेने से बचाना है तो इंपोर्टेड केस को रोकना होगा. ज़ेन गुआंग का ये भी कहना है कि इस वायरस पर प्रभावी नियंत्रण करके भारत और चीन दुनिया को ये दिखा सकते हैं कि उन्होंने कैसे ये लड़ाई लड़ी.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/china-life-slowly-returns-to-track-see-photos/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *