
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस की महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद आदर्श नगर विधानसभा के आदर्श नगर वार्ड-17 की निगम पार्षदा गरिमा गुप्ता ने वार्ड के दुकानदारों और निवासियों को रविवार 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ्यू के लिए जागरूक किया।
इसके साथ ही सभी को मास्क वितरण किया और आग्रह किया कि देश हित में तथा कोरोना से अपने और अपनों की सुरक्षा हेतु अपनी दुकानें बंद रखे तथा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन सभी लोग शत प्रतिशत संख्या में पूरे दिन अपने अपने घर पर ही रहकर कोरोना के खिलाफ मुहिम में सरकार का साथ दें।

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 230 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है।
New Delhi, Satyaketan News. After the appeal of the Prime Minister of the country Narendra Modi on the epidemic of Corona virus, Corporation Parshada Garima Gupta of Adarsh Nagar Ward-17 of Adarsh Nagar Vidhan Sabha made the ward’s shopkeepers and residents aware of the public curfew on Sunday 22 March.
Along with this, distributed masks to everyone and urged that in the interest of the country and to protect themselves and their loved ones from Corona, they should keep their shops closed and on March 22, on the day of Janata curfew, all the people will remain in their homes for the whole day. Support the government in the campaign against Corona.
Corona cases are increasing across the country. So far, 230 positive cases have been reported, out of which four people have died.