कोरोना महामारी का बचाव ही उपाय- घनश्याम भट्टर

कोरोना महामारी का बचाव ही उपाय- घनश्याम भट्टर

Corona epidemic is the only way to save - Ghanshyam Bhattar

कर्मपाल सिंह/पूजा कूमारी, सत्यकेतन समाचार। बीकानेर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा नोखा शहर में जन सहयोग में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं और उनके कार्यकर्ताओं को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. बजरंग दल जिला संयोजक ललित पालीवाल व सह संयोजक मुरलीधर छिम्पा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय विहिप बजरंग दल अपने मूल धेय्य सेवा सुरक्षा संस्कार को लेकर कार्य कर रहा है इसी उद्देश्य से शहर के सेवाकार्य में लगी नोखा जन सेवा समिति, हनुमान मंदिर ट्रस्ट, सफराज दादा सेवा समिति, आदि संस्थाओं को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया.

बजरंग दल के नगर सह संयोजक संदीप चोरड़िया ने बताया कि अबतक करीब 1500 मास्क 150 बोतल सेनेटराइज का वितरण बजरंग दल द्वारा किया गया है. विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष घनश्याम भट्टर ने बताया कि कोरोना महामारी का बचाव ही उपाय है, सभी घरों में रहें, सामाजिक दूरी बनाएं रखे. इस मौके पर बजरंग दल के मनीष छिम्पा, बजरंग छींपा, प्रहलाद छींपा कार्यकर्ता शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *