Corona: नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी कोरोना पॉजिटिव

Corona: नॉर्थ दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी कोरोना पॉजिटिव

मोनिका भारद्वाज

हाईलाइट

  • उनकी कई दिनों से तबीयत खराब थी और गला भी खराब था
  • रिपोर्ट आने के बाद डीसीपी कार्यालय के स्टाफ को क्वारंटीन व कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है
  • मोतीनगर थानाध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित

सत्यकेतन समाचार, नई दिल्ली: जिला पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज कोरोना (Corona) की चपेट में आ गई हैं। उनकी कई दिनों से तबीयत खराब थी और गला भी खराब था। उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था। उनकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटीव आई। उनके कोरोना पॉजिटीव होने के बाद डीसीपी कार्यालय के स्टाफ को क्वारंटीन व कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है।

मोतीनगर थानाध्यक्ष कोरोना संक्रमित हुए 

पश्चिमी जिले के मोतीनगर थानाध्यक्ष भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें घर में क्वारंटीन किया गया है। उनके साथ रहने वाले स्टाफ को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि थानाध्यक्ष किस-किस पुलिसकर्मी व अधिकारियों से मिले थे। दिल्ली पुलिस के उत्तमनगर, नंदनगरी, नार्थ एवेन्यू, लाजपत नगर और जामिया नगर थानाध्यक्ष समेत सात थानाध्यक्ष कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

बताया जा रहा है कि करीब 450 से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना (Corona) संक्रमित हो चुके हैं। हाल ही में पता चला है कि अब कोरोना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने में पहुंच गया है । दिल्ली में चांदनी महल थाने के बाद मालवीय नगर दूसरा ऐसा थाना है जहां 10-11 पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना संक्रमित निकले हैं।

कुछ दिनों पहले मोनिका भारद्वाज ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी कैसे बढ़ाए इसकी जानकारी दी थी। इस वीडियो में आयुष मंत्रालय की तरफ से जो गाइडलाइंस जारी किए गए थे उसी का जिक्र किया था। इसमें गरम पानी पीने और अदरक का सेवन करने की बात कही थी इम्यूनिटी को बढ़ाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *