नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। देश और दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की कमर तोड़ रखी है. भारत में कोरोना से लड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य सरकारें भी अपने अपने तरीके से कोरोना वायरस के चलते हो रही लोगों की परेशानियों का समाधान करने में लगी हुई है.
कोरोना वायरस से जुझ रहे लोगों की मदद करने के लिए तमाम लोग आगे आ रहे हैं. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से भी लोगों की जरूरतों का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. दिल्ली सरकार ने सुबह और शाम के भोजन की व्यवस्था लोगों के लिए की हुई है. जिससे की कोई भी इस संकट के समय में भुखा ना रहे.
इसी कड़ी में आदर्श नगर विधानसभा से आप विधायक पवन शर्मा भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहें हैं. विधायक पवन शर्मा ने गुरूवार को धीरपुर गांव में कई जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया. इसके साथ ही पवन शर्मा ने धीरपुर गांव के लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में लोगों को एक जुट होकर जरूरमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. शर्मा ने कहा कि कोरोना वारयस का खात्मा करने के लिए सिर्फ उचित दूरी और सावधानी ही एक मात्र उपाय है.