Corona: दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 71 की मौत

Corona: दिल्ली में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 71 की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

सत्यकेतन समाचार: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना (Corona) संक्रमण पर फिर से एक रिकॉर्ड टूट गया। केजरीवाल सरकार के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया (शुक्रवार रात करीब 10 बजे तक का आंकड़ा) कि दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 2137 कोरोना के मामले सामने आए, जबकि एक दिन के भीतर 71 मौतें हो गईं। हालांकि, इस दौरान 667 लोग ठीक भी हुए। अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल केस बढ़कर 36,824 हो गए हैं, जिनमें 1214 मौतें शामिल हैं। वहीं, अब तक 13,398 मरीज ठीक, माइग्रेट और डिस्चार्ज हुए हैं।

कोरोना पर बेकाबू होते हालात को लेकर 16 और 17 जून को प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से संवाद साधेंगे। दरअसल, कोरोना (Corona) संक्रमण के केस शुक्रवार को तीन लाख के पार चले गए, जबकि देश कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गया। हालांकि, दिल्ली स्थित AIIMS के डायरेक्टर ने कहा है कि कोरोना पर हमें मानना होगा कि केस इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि हमारी आबादी अधिक है। अगर हम प्रति 10 लाख आबादी को देखें, उस लिहाज से केस बहुत कम हैं।

दिल्ली में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले के मद्देनजर उप राज्यपाल अनिल बैजल ने आज DDMA Act के सेक्शन 17  के तहत विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया है। ये समिति Delhi Disaster Management Authority (DDMA) को कोरोना के फैलाव को रोकने में विभिन्न मसलों पर सलाह देगी। कमेटी में कृष्णा वत्स- NDMA सदस्य, कमल किशोर- NDMA सदस्य, प्रो.बलराम भार्गव- ICMR के डीजी, डॉ.रणदीप गुलेरिया- AIIMS निदेशक, डॉ.रविंद्रन- अडिशनल डीडीजी (DGHS) और डॉ.सुरजीत कुमार सिंह शामिल हैं, जो कि NCDC के डायरेक्टर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *