नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष, जय प्रकाश ने गुरूवार को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु बाड़ा हिंदू राव पॉलीक्लिनिक में डीबीसी कर्मचारियों को मास्क बांटे।
इस मौके पर जय प्रकाश ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक स्वास्थ्य आपदा से निपटने के लिए पहले हमें अपने कर्मचारियों के लिए सभी सुरक्षा उपाय करने की अति आवश्यक है तभी हम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं दे सकेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र में नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम हर क्षेत्र में जा-जा कर नागरिकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है ताकि हम सब मिल कर इस बीमारी को हरा सके।
जय प्रकाश ने बताया कि निगम मुख्यालय डॉ. एसपीएम सिविक सेंटर के गेट न. 3 और गेट न. 5 से आने वाले हर व्यक्ति की जांच थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से की जा रही है।
New Delhi, Satyaketan News. Chairman of the Standing Committee in North Delhi Municipal Corporation, Jai Prakash on Thursday distributed masks to DBC employees at Bada Hindu Rao Polyclinic for prevention of corona virus.
Jai Prakash said that in order to deal with the global health disaster like Corona virus, first of all we have to take all safety measures for our employees, only then we will be able to provide health services to the citizens.
He said that the North Delhi Municipal Corporation is making every effort to make the citizens aware of the corona virus in their jurisdiction. He said that North Delhi Municipal Corporation is going to every area and making citizens aware of the corona virus so that we can all together beat this disease.
Jai Prakash told that the corporation headquarters Dr. SPM Civic Center’s Gate no. 3 and Gate no. Everyone arriving from 5 is being screened through thermal screening.