नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते असर के चलते दिल्ली सरकार ने एहतितायन शुक्रवार से राजधानी के तीनों हाट आईएनए, पीतमपुरा और जनकपुरी को भी बंद करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पर्यटन विभाग की हो-हो बस सर्विस भी बंद रहेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
वहीं, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर अगली सूचना तक पार्टी मुख्यालय को बंद कर दिया है। ‘आप’ के एक नेता के अनुसार, राउज एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय को अगली सूचना तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है। नेता ने कहा कि इस अवधि के दौरान टीमें अपने घर से कार्य करेंगी।
New Delhi: Due to the increasing impact of Corona virus, the Delhi government has decided to shut down the three Haat INA, Pitampura and Janakpuri in the capital from Friday. Along with this, Ho-ho bus service of tourism department will also be closed. Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia gave this information by tweeting on Friday.
At the same time, the ruling Aam Aadmi Party (AAP) in Delhi has closed the party headquarters till further notice in view of stopping the spread of corona virus on Friday. According to an AAP leader, the party headquarters at Rouse Avenue has been closed to the public until further notice. The leader said that during this period the teams would work from their home.