कोरोना अलर्टः दिल्ली में बंद हो सकते हैं सरकारी दफ्तर, बैठक में होगा फैसला

कोरोना अलर्टः दिल्ली में बंद हो सकते हैं सरकारी दफ्तर, बैठक में होगा फैसला

Corona Alert: Government offices may be closed in Delhi, decision will be taken in the meeting

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली सरकार परिवहन व स्वास्थ्य सरीखी बेहद जरूरी सेवाओं को छोड़कर बृहस्पतिवार से अपने दूसरे दफ्तर बंद कर सकती है। इसका फैसला उपराज्यपाल अनिल बैजल व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया जाएगा।

दिल्ली सरकार के सूत्रों का कहना है कि सरकार अपनी उन सेवाओं को बंद करने का विचार कर रही रही है, जिनसे बड़े पैमाने पर आम लोग प्रभावित नहीं होंगे। इसमें परिवहन विभाग का एमएलओ दफ्तर, आबकारी विभाग के दफ्तर, राजस्व विभाग, रजिस्ट्रार दफ्तर समेत करीब 86 दूसरे कार्यालय शामिल हैं।

वहीं, मॉल व स्थानीय बाजारों को भी क्रमिक रूप से बंद किया जा सकता है। स्वास्थ्य, डीटीसी, मेट्रो, जल बोर्ड, बिजली समेत 68 सेवाएं ऐसी हैं, जिनको बंद करना संभव नहीं है। इनके दफ्तरों को अतिरिक्त एहतियात बरतते हुए खुला रखा जाएगा।

New Delhi: Amidst the growing infection of the corona virus, the Delhi government may shut down its second office from Thursday, barring essential services like transport and health. Its decision will be taken after a high-level meeting of top officials of Lieutenant Governor Anil Baijal and Chief Minister Arvind Kejriwal.

Sources in the Delhi government say that the government is considering shutting down its services, which will not affect the common people at large. This includes about 86 other offices including MLO office of Transport Department, Excise Department Office, Revenue Department, Registrar Office.

At the same time, malls and local markets can also be closed sequentially. There are 68 services including health, DTC, metro, water board, electricity, which are not possible to shut down. Their offices will be kept open by taking additional precautions.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *