कोरोना अलर्ट: दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद, होम डिलिवरी रहेगी जारी

कोरोना अलर्ट: दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद, होम डिलिवरी रहेगी जारी

Corona Alert: All Delhi restaurants closed till March 31, home delivery will continue

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच, दिल्ली सरकार ने गुरुवार से दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट बंद करना का फैसला लिया है। इसके साथ ही दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट होम डिलिवरी जारी रख सकते हैं।

दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 12 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 17 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 45 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 14 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर चार हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत छह मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में दो विदेशियों समेत सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु में दो मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं।

New Delhi, Satyaketan News. Amid growing infection of the Corona virus, the Delhi government has decided to close all the restaurants in Delhi from Thursday. With this, all the restaurants in Delhi can continue home delivery.

So far, 12 people have been found infected in Delhi, including a foreigner. At the same time, 17 cases including one foreigner have been reported in Uttar Pradesh. Maharashtra has reported 45 cases, including three foreigners, while Kerala has recorded 27 cases, including two foreign nationals. There are 14 patients of corona virus in Karnataka. In Ladakh, the number of infections has increased to eight and in Jammu and Kashmir it has increased to four. There have been six cases in Telangana including two foreigners.

Seven people, including two foreigners, are infected with the Corona virus in Rajasthan. Two cases have been reported in Tamil Nadu. At the same time, one case has been reported in Andhra Pradesh, Odisha, Uttarakhand, West Bengal, Puducherry, Chandigarh and Punjab. 17 people including 14 foreigners are infected in Haryana.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *