Delhi: दिल्ली के संगम विहार के L2 ब्लॉक में एक ही घर में चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस पूरे ब्लॉक को सील कर दिया गया है। ये सभी लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। यहां के L1 ब्लॉक को पहले ही सील किया जा चुका है।
संगम विहार के एल-1 ब्लॉक की नंबर-5, 6, एल-7 को 8 अप्रैल को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। इस गली में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया था। यह काफी घनी बस्ती वाला लो प्रोफाइल इलाका है। इसलिए यहां पर तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका है। संक्रमित व्यक्ति के घर के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है।
संगम विहार इलाके के देवली एक्सटेंशन में कारोना पॉजिटिव मामला मिलने पर 11 अप्रैल को इस इलाके को सील कर दिया गया था। यह भी काफी घनी बस्ती वाला इलाका है इसलिए आशंका है कि यहां तेजी से संक्रमण फैल सकता है। बता दें कि अब तक साउथ दिल्ली जिले में 72 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज संगम विहार के ही हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-new-symptoms-of-corona-virus-many-new-symptoms-including-wounds-on-feet/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/1-corona-positive-every-24-minutes-in-ahmedabad-gujarat-deteriorates/