
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। विश्व हिन्दू महासंघ भारत के अंतरिम अध्यक्ष महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत महाराज के सानिध्य में भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सैकड़ों हिन्दू धर्मांववलंबियों के साथ जंतर-मंतर पर धर्मांतरण कराए जाने व हिन्दुओं मासूम बहन बेटियों को नाम और पहचान बदलकर उनको प्रेमजाल में फंसाकर जीवन बर्बाद करने वाले शत्रुओं के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। साथ ही केन्द्र सरकार से इस संदर्भ में कड़ा कानून बनाकर इसे पूरे भारत में लागू करने की मांग की गई।

महंत अवधूत ने कहा कि अब देखा जा रहा है, कि मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर हिन्दू बहन बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद कर देते हैं, यहां तक कि इस भ्रमजाल के बाद उनका धर्म परिवर्तन कर उनका जीवन बर्बाद कर उनकी बेरहमी से हत्या कर देते हैं। उन्होंने कहा, कि हिन्दू समाज अब इस घृणित कार्यो को करने वाले राक्षसों के खिलाफ कठोर कानून की मांग करता है। जिससे लव जेहाद व धर्मांतरण जैसे राष्ट्रघाती षडयंत्रों पर तुरंत रोक लग सके। प्रदर्शन में आचार्य विक्रमादित्य, श्री 1008 अलखनाथ महाराज, आचार्य राजेश ओझा, राजेश तोमर, अध्यक्ष, दिल्ली, सनातन हिन्दू युवा वाहिनी अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी, राजीव निशाना सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे।