लातेहार/महुआडांड़। संत ज़ेवियर कॉलेज संविधान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण के साथ किया गया, कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा संविधान विषयक पेपर की प्रस्तुति की गई जिसमें संविधान, संविधान का इतिहास, संविधान के स्रोत तथा संविधान की प्रासंगिकता शामिल थे।
इस कार्यक्रम में महुआडांड़ स्थित नेहरू युवा केन्द्र के शशि भूषण कुमार ने छात्र छात्राओं को कौशल विकास के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य फ़ादर डॉ एम के जोश ने संविधान की महत्ता एवं प्रसिगकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संविधान का पालन करने की शपथ ली गयी मंच संचालन रुचि कुमारी एव आज़ाद अंसारी ने किया कार्यक्रम में फ़ादर जॉन तिर्की, कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ संजय बाड़ा, एन एस एस समन्यवक अस्सिस्टेंट प्रोफेसर मैक्स कुजूर, अदिति नेहा एक्का, डॉ अनिल कुमार टेटे तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।