मुखर्जी नगर: कॉन्स्टेबल छोटू ने स्नैचिंग कर भाग रहे दो नाबालिगों को रंगेहाथ पकड़ा

मुखर्जी नगर: कॉन्स्टेबल छोटू ने स्नैचिंग कर भाग रहे दो नाबालिगों को रंगेहाथ पकड़ा

Constable Chhotu caught snatching two minors red handed
Photo Source: Delhi Police

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। एक बार फिर मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल छोटू ने बहादूरी के साथ स्नैचिंग कर भाग रहे बदमाशों को दबोचा है. उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्नैचिंग के बाद भाग रहे दो नाबालिगों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है. इससे पहले 17 जून को कॉन्स्टेबल छोटू लाल रंग की वैगन कार सवार तीन बदमाशों को बहादुरी से नंबर फ्लैश कराकर पकड़ा था. जिसमें कॉन्स्टेबल छोटू को दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने रिवॉर्ड भी दिया था. उसके बाद अगस्त के पहले सप्ताह में स्नैचर पकड़ने के बाद अब तीसरी बार कॉन्स्टेबल छोटू ने बहादुरी से नाबालिग को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के बुराड़ी में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर बुजुर्ग पिता की बैट से पीटकर हत्या

डीसीपी विजयंता आर्या के मुताबिक, 15 अगस्त की रात मुखर्जी नगर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल संजय और कॉन्स्टेबल छोटू विशाल मार्केट के पास गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान ढाका चौक की ओर से एक स्कूटी आई. पुलिस को देखते ही स्कूटी चला रहा नाबालिग वहां से स्कूटी को यूर्टन कर भागने की कोशिश करने लगा. कॉन्स्टेबल छोटू ने पीछा कर उसे दबोच लिया. उसके पास स्कूटी के कागजात नहीं थे. जांच करने पर पता चला कि स्कूटी मुखर्जी नगर इलाके से चोरी की गई है.

यह भी पढ़ें:- सिविल डिफेंस वालंटियर निकला स्नैचर, पुलिस वाला बनकर करता था लूटपाट

वहीं, वजीराबाद रोड निवासी अनुराग धीरपुर गांव में सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनसे मोबाइल फोन छीनकर भागने लगे. अनुराग के शोर मचाने पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और बुराड़ी के पास बाइक फिसल जाने की वजह से दोनों को पकड़ लिया. जांच करने पर पता चला कि दोनों नाबालिग हैं. पुलिस दोनों ही मामलों की छानबीन में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *