
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में न जाने कितने ही लोग कोरोना की चपेट में आ गए. इस बार बड़े बड़े कवियों, फिल्मी सितारों, क्रिकेटरों से लेकर राजनेताओं तक कोरोना महामारी के शिकार बने जा रहे हैं.
अभी जहाँ एक और खबर से आ रही है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की धर्म पत्नी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. तो वहीँ, दूसरी ओर से जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस पार्टी के नेता, राहुल गांधी भी कोविड 19 पॉजिटिव हो गए. जिसकी सूचना स्वं कांग्रेस नेता, राहुल गाँधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ज़रिये दी.
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा कि, “कोरोना के हल्के-फुल्के असर मालूम पड़ने पर जांच कराई तो कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला।” साथ ही राहुल ने लिखा कि, जो लोग भी मेरे संपर्क में रह रहे थे, वो भी अपनी जांच कराये और सभी कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ताई से पालन करें।”
बता दें, राहुल गाँधी की बंगाल चुनाव में मीटिंग्स और रैलियां फिक्स थी लेकिन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने अपनी सारी मुलाकातें रद्द कर दी.