गलवान घाटी को लेकर भारत और चीन के संबंध वर्तमान समय में ठीक नहीं है. जिसके कारण 15 व 16 जून 2020 को भारत व चीन के जवानों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमे भारत के 20 जवान सहीद हो गए थे. हालाँकि चीन की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली कि उनके कितने जवान मरे है या घायल हुए है. चीन ने ऐसी कोई भी जानकारी साँझा नहीं की है. जिसके बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का कहना है कि चीन ने भारत के कुछ हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है.
राहुल गाँधी ने माँगा प्रधान मंत्री से जवाब
राहुल गाँधी ने ट्वीटर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब जवाब माँगा है कि चीन के द्वारा भारत की जमीन पर कब्ज़ा करने की जानकारी दे. राहुल गाँधी ने कहा की लद्दाख की जनता, आर्मी के रिटायर जनरल की जानकारी के अनुसार चीन ने भारत के कुछ हिस्से पर कब्ज़ा किया है. पंरतु प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई जानकारी अभी तक नहीं दी. इसी के कारण कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीटर के जरिये इसका जवाब माँगा है.
प्रधानमंत्री जी,
देश आपसे सच सुनना चाहता है।#SpeakUpForOurJawans pic.twitter.com/tY9dvsqp4N
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 26, 2020
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-police-bulletproof-jacket-saved-the-life-of-an-inspector-during-an-encounter/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/weather-live-updates-107-deaths-in-up-bihar-due-to-monsoon-high-alert-issued/