Lockdown Update: महाराष्ट्र में लगा पूर्ण लॉकडाउन, जल्द हो सकता है ऐलान

Lockdown Update: महाराष्ट्र में लगा पूर्ण लॉकडाउन, जल्द हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण रोग पर रोकथाम लगाने के लिए अब तक के सभी निर्देशों को नाकाफी बताया जा रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, महाराष्ट्र सरकार आगामि बुधवार तक राज्य में सम्पूर्ण लॉकडाउन का बड़ा फैसला ले सकती है. जिस हिसाब से हर घंटे में कोरोना से मरने वालों की गिनती बढ़ रही है, इस कायदे से राज्य में पूर्ण कर्फ्यू की संभावना और भी तेज हो गई है।

दरअसल, मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, मंत्री असलम शेख समेत अन्य राजनेताओं संग बैठक की थी. इस बैठक का मुख्य मुद्दा कोरोना वायरस की चैन को तोडना था. मालूम हो कि, मीटिंग के दौरान सभी मंत्रियों ने सीएम् ठाकरे से सीमित अवधि का पूर्ण लॉकडाउन लगाने की सिफ़ारिश की है.

मिली सूचना के अनुसार, बैठक में मंत्री असलम शेख ने ऑक्सीजन और मेडिकल स्टॉक्स की कमी को बताते हुए कहा कि राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला सरकार जल्द से जल्द ले. साथ ही, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बयां में कहा कि कैबिनेट बैठक में पूर्ण ज़ोर से लॉकडाउन लगाने पर विचार किया गया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि हो सकता है राज्य सरकार बुधवार यानि 21 अप्रैल रात आठ बजे से प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दें.

इस दौरान क्या क्या खुला रह सकता है ?

अनुमान है कि, कल से लगने वाले तालाबंदी के दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी। इसके अलावा, सभी किस्म के शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक स्थल, बाजार, मंडी, सिनेमा हॉल्स, ऑडिटोरियम, पार्क्स, दुकानें और दफ्तरों पर रोक रहेगी। यही नहीं, एक राज्य से दूसरे राज्य को पलायन करने पर भी सख्त पाबंदी रहने वाली है. बाकि, इससे सम्बंधित सभी गाइडलाइंस जल्द ही घोषित कर दी जाएँगी।