companies coming out of China: एक के बाद एक कई कंपनियों के चीन से निकलकर भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के ऐलान से ड्रैगन बौखला गया है. चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा है कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के बावजूद भारत बड़ा सपना देख रहा है, लेकिन चीन का विकल्प नहीं बन पाएगा. उसने चीन से भारत की तुलना को लेकर वेस्टर्न मीडिया को दलाल तक कह दिया.
यह भी पढ़ें:- Maharashtra corona virus update: 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2100 नए मामले, 37 हजार के पार संख्या
गौरतलब है कि जर्मनी की जूता कंपनी ने अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चीन से आगरा शिफ्ट करने की बात कही है तो ओप्पो और ऐपल जैसी मोबाइल कंपनियों ने भी अब भारत शिफ्ट होने की बात कही है. बताया जा रहा है कि पहले अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर और अब कोरोना वायरस महामारी में सप्लाई चेन प्रभावित होने की वजह से करीब एक हजार कंपनियां चीन से निकलना चाहती है.
यह भी पढ़ें:- कोरोना पर चीन की जांच पर 153 देशो की सहमती के बाद चीन ने किया दावा – यह नई दवा रोक सकती है महामारी
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, ”मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत का उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश ने चीन से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शिफ्ट करने की सोच रही कंपनियों को आकर्षित करने के लिए एक इकनॉमिक टास्क फोर्स बनाया है. हालांकि, ऐसे प्रयासों के बावजूद यह उम्मीद करना भ्रम है कि कोरोना महामारी के कारण चीन की अर्थव्यवस्था पर जो दबाव है उससे भारत दुनिया के लिए नई फैक्ट्री बन जाएगा.”
यह भी पढ़ें:- UP: उत्तर प्रदेश में सपा नेता व उसके बेटे की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ चलाई गोलियां
भारत को चीन का विकल्प बताने वालों को कट्टरपंथी कहते हुए मुखपत्र ने आगे लिखा कि जो कट्टरपंथी कह रहे हैं कि भारत चीन की जगह लेने को सही रास्ते पर हैं वह राष्ट्रवादी डींग है. इतना ही नहीं चीन ने इस मुद्दे को सीमा विवाद से भी जोड़ दिया और कहा कि यह गुमान आर्थिक मुद्दों से सैन्य स्तर तक पहुंच गया है. जिससे उन्होंने गलती से मान लिया है कि वे अब चीन का मुकाबला सीमा विवादों से कर सकते हैं. यह सोच खतरनाक है.
यह भी पढ़ें:- Lockdown 4.0: दिल्ली में 24 घंटों में 500 नए कोरोना पॉजिटिव केस, अब तक की 166 की गई जान
ग्लोबल टाइम्स ने अपनी खींझ पश्चिमी मीडिया पर भी निकाली और कहा कि पश्चिमी मीडिया चीन से भारत की तुलना करके उत्साह के साथ दलाली कर रही है. इससे कुछ भारतीयों को सही स्थिति को लेकर भ्रम हो गया है. यह सोचना अवास्तविक है कि इस समय भारत चीन की जगह ले सकता है.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/kawasaki-disease-related-to-corona-reached-india-first-case-found-in-chennai/