पुलिस के मुताबिक मैसेज में लिखा है, ”हम पूरे उत्तर प्रदेश में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी.” इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
CM: योगी आदित्यनाथ, सत्यकेतन समाचार:सीएम योगी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. एक कॉलर ने कॉल सेंटर में फोन करके सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी है. जिसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की इमरजेंसी सर्विस ‘Dial 112’ के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेजकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 50 अलग-अलग जगहों पर बम धमाके करने की धमकी भी दी गई. इसमें ‘Dial 112’ की बिल्डिंग भी शामिल है.
पुलिस के मुताबिक मैसेज में लिखा है, ”हम पूरे उत्तर प्रदेश में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी.” इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मुख्यमंत्री के आवास पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड की टीम पूरे बंगले की छानबीन कर रहे हैं. इसके अलावा लखनऊ पुलिस उस कॉलर का पता लगाने में लगी है. जिसने फोन करके ये धमकी दी है.
इससे पहले भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी. मुंबई में रहने वाले कामरान नाम के शख्स ने मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी थी. जिसको महाराष्ट्र एटीएस और उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने मिलकर पकड़ा था. कामरान ने 22 मई को पुलिस मुख्यालय में फोन करके सीएम योगी को बम धमाके में मारने की धमकी दी थी.
वहीं कामरान की गिरफ्तारी के बाद भी यूपी पुलिस को सोशल मीडिया पर उसे छोड़ने की धमकी मिली थी. जिसमें मुंबई से गिरफ्तार किए गए युवक को छोड़ देने के लिए वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया. इस युवक को बाद में महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसे नासिक से गिरफ्तार किया गया था.