सीएम Arvind Kejriwal ने बताया दिल्ली का पूरा हाल, कोरोना से सम्बंधित कही ये बातें

Arvind Kejriwal Live: What's open in Delhi from May 4, What is closed - CM Arvind Kejriwal
Photo Source: Google

Corona Virus Live, Arvind Kejriwal Live:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने में आज तक पर लाइव आकर दिल्ली का हाल बताया. केजरीवाल ने कहा की सभी राज्यों की लड़ाई जीरो से शरू हुई, लेकिन हमारी लड़ाई 1700-1800 से शुरू  हुई. दिल्ली ने सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ी है. दिल्ली में बाहर से आए और मरकज से जुड़े 1800 मरीज मिलने पर दिल्ली में ज्यादा फैला कोरोना वायरस संक्रमित. साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ाई करते हुए कहा की उन्होंने सही समय पर लॉकडाउन किया। जिससे कोरोना देश में ज्यादा नहीं फैला.

यह भी पढ़ें :- Arvind Kejriwal Live: दिल्ली में 4 मई से क्या है खुला, क्या है बंद – सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में होटल और धर्मशाला बुक कर लोगों को quarantine  किया गया. साथ ही टेस्ट सेंटर और अस्पताल भी बनाये गए. दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किये गए. कोरोना  को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने होंगे। प्लाज्मा थेरिपी से किया कोरोना का इलाज। अभी हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा

  • कोरोना योद्धा की मौत पर 1 करोड़ देगी सरकार – सीएम केजरीवाल
  • मरकज मामले ने दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ाए – सीएम केजरीवाल
  • जितनी छूट केंद्र ने दी उतनी ही दिल्ली में मिलेगी छूट – सीएम केजरीवाल
  • कोरोना के साथ जीना सिखना होगा – सीएम केजरीवाल
  • दिल्ली सरकार कोरोना से लड़ने के लिए तैयार – सीएम केजरीवाल
  • दिल्ली के 97 कंटेंमेंट जोन ही रहें बंद – सीएम केजरीवाल
  • ज्यादा-ज्यादा टेस्ट करने के जरूरत है – सीएम केजरीवाल
  • कोरोना से होने वाली मौत को रोकना होगा – सीएम केजरीवाल
  • पूरी दिल्ली रेड जोन में न रखे केंद्र – सीएम केजरीवाल
  • ऑड-इवन फार्मूले के साथ दुकानों को खोला जाए – सीएम केजरीवाल
  • कंटेनमेंट जोन के सख्ती बढ़ाई जाए बाकि दिल्ली को खोला जाए – सीएम केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *