
नई दिल्ली। सिक्किम सीमा पर काफी समय बाद एक बार फिर से भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. उत्तरी सिक्किम में शनिवार को भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने आ गए और टकराव हुआ है. भारतीय सेना के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इस इलाके में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच लंबे समय बाद यह टकराव देखने को मिला है.
Incidents of face-off between Indian and Chinese soldiers in North Sikkim did take place. Aggressive behaviour & minor injuries occurred on both sides, troops disengaged after local level interaction and dialogue: Indian Army Sources
— ANI (@ANI) May 10, 2020
भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी सिक्किम इलाके में भारत और चीन के सैनिकों में टकराव हुआ. दोनों ओर से भारी तनाव और बहसबाजी हुई. इतना ही नहीं, इस टकराव में दोनों तरफ के सैनिकों को हल्की चोटें भी आई हैं. हालांकि, इस टकराव को स्थानीय स्तर के हस्तक्षेप और बातचीत के बाद सुलझा लिया गया.
यह भी पढ़ें
http://l1e.d8f.myftpupload.com/who-gave-consent-healthy-people-will-be-corona-infected-can-vaccine-be-made-like-this/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/first-hindu-selected-as-pilot-in-pakistan-air-force/