सिक्किम सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प

सिक्किम सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प

Clash between Indian and Chinese soldiers on Sikkim border
Photo Source: Google

नई दिल्ली। सिक्किम सीमा पर काफी समय बाद एक बार फिर से भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई है. उत्तरी सिक्किम में शनिवार को भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने आ गए और टकराव हुआ है. भारतीय सेना के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इस इलाके में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच लंबे समय बाद यह टकराव देखने को मिला है.

भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी सिक्किम इलाके में भारत और चीन के सैनिकों में टकराव हुआ. दोनों ओर से भारी तनाव और बहसबाजी हुई. इतना ही नहीं, इस टकराव में दोनों तरफ के सैनिकों को हल्की चोटें भी आई हैं. हालांकि, इस टकराव को स्थानीय स्तर के हस्तक्षेप और बातचीत के बाद सुलझा लिया गया.

यह भी पढ़ें

http://l1e.d8f.myftpupload.com/who-gave-consent-healthy-people-will-be-corona-infected-can-vaccine-be-made-like-this/

http://l1e.d8f.myftpupload.com/first-hindu-selected-as-pilot-in-pakistan-air-force/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *