नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती के तौर पर 31 मार्च तक बंद रहने की गुरुवार को घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया।
केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली की सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है।’
उन्होंने कहा कि सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक इससे 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, देशभर में इसके अभी तक 73 मामले सामने आ चुक हैं। इसके साथ ही नॉर्थ डिस्ट्रिक डीएम ऑफिस की तरफ से भी कई जगहों पर कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के लिए हर डिविजन में 3 ऑटो पर अनाउसमेंट के साथ ही डोर टु डोर कैंपेनिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को डिविजन 175 की सिविल डिफेंस की टीम ने निरंकारी, धीरपुर, इंद्रा विकास कॉलोनी और योगराज कॉलोनी में लोगों को जागरूक किया।