नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली के सुल्तान पुरी ब्लॉक D-2 प्राइमरी स्कूल नजदीक झुगी में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई तभी तुरन्त झुग्गी में मौजूद लोग बाहर आ गए और घबराए हुए शोर मचाने लगे सिलेंडर की आग ने भयंकर रूप एहतियात कर लिया था सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा व झुगियों एवं लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता था परन्तु समय रहते पड़ोस के नजदीक में रह रहे. दिल्ली नागरिक सुरक्षा में तैनात नॉर्थ वेस्ट के सीनियर चीफ वार्डन अनिल माथुर अपने नागरिक सुरक्षा जवानों के साथ वहां पहुंचे व लोगों की मदद से जलते हुए सिलेंडर की आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
जिसमें फायर सर्विस, पुलिस प्रसाशन, एम्बुलेंस विधुत विभाग को इस घटना की सूचना दी गई मगर समय रहते पहले ही आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया. सिविल डिफेंस के जवानों ने नागरिकों की सहायता से आग पर काबू पाया. आग बुझाते समय सिविल डिफेंस जवान विशाल के हाथ मामूली रूप से झुलस गए और झुग्गीवासी का कुछ सामान जल गया. हादसे में सिविल डिफेंस जवानों व अनिल माथुर, सीनियर चीफ वार्डन की सतर्कता से भारी जान-माल की हानि होने से बचाव हो सका ऐसे लोगों की निष्काम सेवा सतर्कता से बचाव हो सका ऐसे लोगों की निष्काम सेवा से ही ओर लोगों में जागरूकता पैदा की जा सकती है.