पारस सिसोदिया। सत्यकेतन समाचार: देश के कई राज्यों से कोरोना शेल्टर होम से लोगों के भागने की खबरे आ रही हैं. जिनको पकड़ने में पुलिस और प्रशासन दिन रत मेहनत कर रहे है. पिछले दिनों UP से भी कई लोग शेल्टर होम से भागने में सफल रहे. जिनकी तलाश अभी भी जारी है.
इसी बीच दिल्ली के ढका गांव के शेल्टर होम से 3 लोगों के भागने की खबर सामने आयी हैं. ये लोग दीवार पर बनी ग्रिल को तोड़कर शेल्टर होम के पीछे स्कूल से भागने की कोशिश कर रहे थे. जिनमे से एक को स्कूल के गार्ड ने पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद पता चला की उसके साथ 2 लोग ओर भागे थे.
ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस और दिल्ली सिविल डिफेंस के जवानों ने तुरंत स्कूल के अंदर और बहार तलाश शुरू कर दी. स्कूल काफी बड़ा था इसलिए रात के अंधेरे में उनको ढूंढने में जवानों को काफी परेशानी हुई. लेकिन अंत में उन्हें स्कूल के शौचालय में पकड़ लिया गया और वापिस शेल्टर होम लाया गया. बाद में शेल्टर होम में रह रहे सभी लोगों की गिनती की गयी.
वक्त रहते सुरक्षा में तैनात जवानों ने इन्हें पकड़ लिया जिसमे स्कूल के गार्ड ने भी काफ़ी सहायता की. स्कूल के गार्ड ने भी बहादुरी और सतर्कता से अपनी ड्यूटी को निभाया. वहीं दिल्ली सिविल डिफेंस की टीम में HFP चरणजीत सिंह और पोस्ट वार्डन अरुण सहगल मौजूद थे. शेल्टर होम से लोगों का इस तरह भागना एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है. इसके लिए प्रशासन को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की आवश्यकता है.