नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड के पास नाले में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे नशे की हालत में मोटरसाइकल पर आ रहा युवक गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे की हालत में एक युवक अपनी मोटरसाइकल से बुराड़ी बाइपास की तरफ जा रहा था।
लिंक पर क्लिक कर देखें पूरी वीडियो
तभी बुराड़ी ग्राउंड के पास नाले के मोड़ पर युवक का बैलेंस बिगड़ा और वह नाले की दीवार से टकराकर नाले में गिर गया। गनीमत यह रही की नाले का कुछ हिस्सा सुखा था जहां युवक गिरा। जिससे युवक को गंभीर चोटें नहीं आई। युवक को बचाने के लिए पास में ही तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने तुरंत कूदकर युवक को बचाया।
मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद सीआईएसएफ के जवान की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। वहीं, युवक को पुलिस प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल लेकर गई। जिसके बाद पुलिस अपनी आगे की कार्यवाई करेगी।