Tiktok पर Top 5 में Chris Gayle, 98 लाख से ज्यादा देखा गया video

Tiktok पर Top 5 में Chris Gayle, 98 लाख से ज्यादा देखा गया video

सत्यकेतन समाचार : क्रिस गेल (Chris Gayle) इन दिनों वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक से जुड़े हैं, निश्चित नहीं है कि गेल टिकटॉक पर क्या करेंगे, लेकिन जो पहला वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है, उससे लगता है कि वह टिकटॉक स्टार के रूप में ढेर सारी मस्ती करने वाले हैं। उनके टिकटॉक(TikTok)वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, आज टिकटॉक पर टॉप 5 में उन्हीं के टॉप 5 वीडियोज़ दिखा रहे हैं, जिन्हें लाखों लोगो ने पसंद किया।

एक नज़र क्रिस गेल (Chris Gayle) के क्रिकेट बैकग्राउंड पर

वेस्टइंडीज के कैरिबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल अपने ताबड़तोड़ छक्कों के लिए पहचाने जाते हैं। वह चाहे वनडे हो या टी-20 मैच, उनकी लाजवाब बल्लेबाजी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देती है।

  1. क्रिस गेल ने अभी तक कुल 103 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7000 से अधिक रन,15 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी बनाई है।
  2. अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट की बात करे तो उन्होंने 301 मैचों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए, इसमें 25 सेंचुरी और 54 अर्धशतक शामिल हैं।
  3. क्रिस गेल के फेवरेट फॉर्मेटअंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुल 58 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 377 रन, 2 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी बनाई है।
  4. जबकि टी-20 की सभी टूर्नामेंट (आईपीएल, सीपीएल जैसे टूर्नामेंट) और सीरीज की बात करें तो 400 मैचों में 13 हजार से ज्यादा रन, 22 सेंचुरी और 81 हाफ सेंचुरी बना चुके हैं।

क्रिस गेल के टिकटॉक वीडियो (Chris Gayle TikTok Video)

क्रिस गेल के इन वीडियो को 98 लाख बार देखा। क्रिस गेल के फैंस ने उनके गॉगल बदलने वाला और एटिट्यूड टी-शर्ट पहनते वीडियो को काफी पसंद किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *