
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार लगातार अस्पातालों और अन्य पर स्थानों बैड्स का इंतजाम कर रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए स्थानों और अस्पलातों का दौरा कर रहें हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए अस्पाताल का दौरा किया.
यह भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल: हम देश और सेना के साथ खड़े हैं, चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
अस्पताल में 800 बैड्स की क्षमता है फिलहाल कोरोना के मरीजों के लिए अभी साढे चार सौ बैड्स होंगे. कुछ ही दिनों में इस अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भारत और चीन बीच जारी तनाव पर कहा कि हम इस वक्त अपने देश और सेना के साथ खड़े हैं.