
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी की बढ़ती बदहाली को देखते हुए उत्तराखंड राज्य की सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित करने का बड़ा ऐलान कर दिया है. गुरूवार सुबह मुख्यमंत्री सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऑनलाइन कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये की यह बड़ी घोषणा।
दरअसल, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खतरनाक प्रभावों से पूरा भारत डरा हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी चारधाम यात्रा स्थगित करने का बड़ा फैसला लिया है. उत्तराखंड सरकार का कहना है कि, कोरोना के इस भयावह दौर में यात्रा कर पाना संभव नहीं होगा। बेहतर होगा की सभी अपने अपने घरों पर रहें तथा अपना और अपने परिजनों के स्वास्थ का ध्यान रखें।
साथ ही मुख्यमंत्री सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऐलान किया कि, स्थलों के कपाट खोले जाएंगे लेकिन वहाँ सिर्फ मौजूदा पंडित-साधू और पुजारी को ही पूजा अर्चना करने की अनुमति है. इसके अलावा, बाकि किसी को वहाँ जाकर पूजा करने की इजाज़त नहीं है.
बता दें, इस वर्ष 14 मई से यमुनोत्री मंदिर के कपाट खोलने के बाद से चार धाम यात्रा आरम्भ हो जाती। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र राज्य सरकार ने यात्रा स्थगित कर दिया है. पिछले साल भी संक्रमित महामारी के प्रकोप से बचने के लिए मई से प्रारम्भ होने वाली यात्रा को रोक दिया गया था. जो कि, बाद में फिर जुलाई माह के अंतिम सप्ताह से राज्य सरकार ने कोरोना समन्धित निर्देशों के पालन के साथ यात्रा करने की अनुमति दे दी थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस वर्ष भी कोरोना संकट के टलने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल्स के साथ आमजन लोगों के लिए भी यात्रा के द्वार खोल दिए जाएंगे।