
Chhoti Bahu Rubina Dilayik के बोल्ड अवतार को देख फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पाए। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘छोटी बहू’ नाम से मशहूर रुबीना दिलाइक को अक्सर आपने इंडियन लुक में देखा होगा। लेकिन नए साल पर उन्होंने सिजलिंग अवतार दिखाकर अपने फैंस को हैरान कर दिया है। इंटरनेट पर रुबीना की ये तसवीरें खूब वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़े: एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला (Bruna Abdullah) की तस्वीरे वायरल

http://l1e.d8f.myftpupload.com/adhyayan-suman-girlfriend-meara-mishra-shared-topless-photo-to-celebrate-valentine-week-user-says-hot-gulab/
नए साल के मौके पर रुबीना ने अपनी कुछ हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में संस्कारी बहू का बोल्ड लुक लोगों को खूब पसंद आया। सोशल मीडिया पर रुबीना की इन तस्वीरों की खूब तारीफ हो रही है।

रुबीना अपनी हॉट फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी वेरिफाइड हो गया है। इसके चलते उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए ये तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें कि रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘छोटी बहू’ से की थी। इसमें उन्होंने राधिका की भूमिका निभाई थी। जिसके चलते वो घर-घर में राधिका नाम से फेमस हो गई थीं।
अब वो सीरियल ‘शक्ति-अस्तित्व एक अहसास की’ में रुबीना ‘सौम्या’ का किरदार निभा रही हैं। रुबीना इस शो में किन्नर बनी हैं। इस शो की TRP काफी अच्छी आ रही है और यह लगातार टॉप 5 टीवी शो में बना हुआ है।