
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने ठगी करने के नए-नए तरीके निकालने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में कोरोना संकट के बीच एक शातिर युवक ने प्लाज्मा दान करने के नाम पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से 950 रुपये ठग लिए. इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:- Ramdev Corona Dawa: बाबा रामदेव ने लॉन्च की ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल अपने किसी जानकार को प्लाज्मा दान कराने के लिए सोशल मीडिया पर मदद मांगी मांग रहे थे. लेकिन दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ठगी का शिकार हो गए. उन्होंने ठगी की शिकायत उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने फौरन मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
यह भी पढ़ें:- जानिए कैसे घर पर रहकर होगा कोरोना का इलाज! दिल्ली सरकार
इसकी पहचान पुल प्रह्लादपुर निवासी अब्दुल करीम राणा उर्फ राहुल ठाकुर के रूप में हुई है. आरोपी ने खुद को आरएमएल अस्पताल का डॉक्टर बताकर प्लाज्मा दान करने के नाम पर गोयल से कैब के किराए के नाम पर 950 रुपए ठग लिए थे.