
CBSE Update, सत्यकेतन समाचार : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के कारण 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी, 29 फरवरी, 2 मार्च, 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्त, 6 मार्च और 7 मार्च के तारीखों पर होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद कर दिया था। अब बोर्ड इन सभी तारीखों पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की मुख्य विषयों और कौशल आधारित विषयों की जिन भी परीक्षाओं को रद किया था। उनकी नई तारीखों के बारे में जानकारी साझा कर दी है।

अभिभावक, स्कूल और छात्र इन जानकारी को सीबीएसई की वेबसाइट में भी जाकर देख सकते हैं। बोर्ड की तरफ से इन सभी तारीखों के लिए नई परीक्षा की तारीखों का एेलान किया गया है। बोर्ड की तरफ से विशेष परीक्षा का आयोजन, रद हुई परीक्षाओं के लिए किया जा रहा है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज ने सोमवार को शाम 7 बजे इसकी जानकारी देते हुए स्कूलों व बच्चों को निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिले में या अन्य जगहों पर रहने वाले छात्र जिनका उत्तर पूर्वी दिल्ली में उपयुक्त तारीखों पर परीक्षा केंद्र निर्धारित था। और वह सभी छात्र जो उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के कारण परीक्षा नहीं दे सके और प्रभावित हुए थे। स्कूलों में पढ़ने वाले स्थायी छात्र 14 मार्च 2020 के दिन तक या इससे पहले अपने स्कूलों में संपर्क करेें और यह जानकारी स्कूलों को दें कि जिन तारीखें पर परीक्षाओं को रद किया गया था। वह उससे प्रभावित हुए हैं तो जानकारी स्कूलों में साझा करें।

स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि स्कूल अपने स्कूल में पढ़ने वाले उन सभी छात्रों की विस्तृत जानकारी 16 मार्च 2020 के दिन तक या इससे पहले तक साझा करें। जो उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के कारण परीक्षा रद होने से प्रभावित हुए हैं। स्कूल सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय में जानकारी भेजें। साथ ही सभी पंजीकृत प्राइवेट अभ्यार्थियों को भी 14 मार्च, 2020 के दिन तक या इससे पहले बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में जानकारी साझा करनी है। जिनकी परीक्षा उपयुक्त तारीखों पर रद की गई थी। बोर्ड ने उन सभी परीक्षा केंद्रों और स्कूलों की सूची भी वेबसाइट पर साझा की है। जो उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के कारण प्रभावित हुए थे और उनकी परीक्षाओं को उपयुक्त तारीखोें पर रद किया गया था।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/violence-has-taken-a-very-dangerous-form-in-many-areas-of-delhi/