CBSE: छात्र-छात्राओं को अब इंटरमीडिएट करने के बाद करियर चुनने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा बल्कि वे किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, यह कक्षा छह में आते ही तय कर सकेंगे। सीबीएसई ने बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों से जुड़े कई नए विषयों को शामिल करने की तैयारी की है। ये नए कोर्स आगामी सत्र से पब्लिक स्कूलों में शुरू किए जाएंगे।
सीबीएसई ने स्कूलों को एक सर्कुलर भेज कर आगामी सत्र से इन नए विषयों को अपने-अपने स्कूलों में शुरू करने के लिए 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है। स्कूल एक या उससे ज्यादा विषयों को चुन सकते हैं। कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों के लिए 12-12 घंटे के स्टडी मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। जिसे छात्र कक्षा 6, 7 या 8 में अपने अन्य शैक्षिक विषयों के साथ पढ़ सकते हैं।
कौशल विकास आधारित इन विषयों में जूनियर स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, डिजाइन थिंकिंग, फाइनेंशियल लिटरेसी, कमर्शियल एप्लीकेशन, मास मीडिया, ट्रेवल एंड टूरिज्म जैसे कोर्स शामिल हैं।
सीनियर सेकेंडरी में 37 विषय और सेकेंडरी स्तर पर 17 विषय
इन विषयों का प्रैक्टिकल भाग 35 अंक और थ्योरी 15 अंकों की होगी। सीनियर सेकेंडरी स्तर पर इस प्रकार के 37 विषय और सेकेंडरी स्तर पर 17 विषयों को रखा गया है। अगर कक्षा 10 में कोई बच्चा किसी एक मुख्य विषय में असफल रहता है और इन विषयों में सफल रहता है तो इसके आधार पर उसका एक साल बचाया जा सकेगा।