
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। नई दिल्ली के रोहिणी इलाके से बीते शुक्रवार को बड़ा ही चौंका देने वाला हादसा सामने आया है. दरअसल, रोहिणी सेक्टर 16 में दोपहर के वक़्त किसी आपसी टकराव के चलते एक 22 वर्षीय लॉ के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीँ, उसके भाई को गंभीर चोटें आयी हैं.
मौके पर पहुंचे पुलिस का कहना है कि, रोहिणी-सेक्टर 16 में सीएनजी पंप पर दो विभिन्न वाहनों पर सवार लोग पार्किंग स्पेस के लिए झगड़ने लगे. जिसके बाद, एक व्यक्ति ने दूसरे दल पर गोलीबारी कर दी. पुलिसकर्मियों ने बताया कि, गोलीबारी के दौरान करीब छह-सात गोलियां दबादब चलाई गईं। गोली चलाने वाला आरोपी और पीड़ित दोनों अपनी कारों में सवार थे। मुठभेड़ के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसे अभी तक पहचाना नहीं गया है.
पीड़ित की पहचान यश (22 वर्षीय) के रूप में हुई, जो अपने चचेरे भाई अर्जुन (23 वर्षीय) के साथ गुरु तेग बहादुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में आवेदन और शुल्क जमा करने के उद्देश्य से रोहिणी गए थे. सूत्रों के अनुसार, पीड़ित यश (22 वर्षीय) अपने सगे सम्बन्धियों के साथ खजूरी खास में रहता था।
रोहिणी क्षेत्र के डीसीपी, प्रणव तायल ने बताया कि, “ जब पीड़ितों और हमलावर व्यक्ति के बीच लड़ाई हुई तो दोनों सीएनजी पंप पर अपनी अपनी कार में थे। पीड़ित यश और उसके चचेरे भाई ने पहले हमलावर के साथ बहस कर मारपीट शुरू कर दी. फिर अपनी कार में जा कर बैठ गए। इसके थोड़ी देर बाद, आरोपी ने अपनी कार से हथियार निकाला और उन लड़कों पर कई बार गोलीबारी कर दी। वहाँ पर मौजूदा सभी लोग हैरत में पड़ गए कि आखिर यह हो क्या रहा है, फिर आरोपी अपनी कार के अंदर बैठा और तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।”
पीड़ित (22 वर्षीय) सड़क पर गिर गया और स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर यश को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि अर्जुन का इलाज चल रहा है।
डीसीपी तायल के मुताबिक, हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए टीमों को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल, घटनास्थल और आसपास की सड़कों के सीसीटीवी की जांच की जा रही है।