ऑस्ट्रेलिया की पूर्व सुपरकार ड्राइवर 25 वर्षीय रेनी ग्रेसी ने पोर्न इंडस्ट्री में जाने का फैसला किया है. रेनी ग्रेसी एक सुपरकार रेसर थी. जिन्होंने अब अपने कार रेसिंग को छोड़ कर पोर्न इंडस्ट्री में जाने का फैसला लिया है. रेनी ग्रेसी ने कार रेसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. वह एक बहुत ही अच्छी कार रेसर भी रह चुकी है परन्तु कुछ परेशानियों के चलते उन्होंने कार रेसिंग करियर को छोड़ कर पोर्न इंडस्ट्री की तरफ अपने कदम बढ़ाए है.
हालांकि पोर्न इंडस्ट्री को आज भी एक गलत करियर के रूप में देखा जाता है. जिससे की कोई भी व्यक्ति पोर्न इंडस्ट्री में नहीं जाना चाहता. हालांकि इस बात में भी कई हद तक सच्चाई है कि पोर्न इंडस्ट्री में पैसो की कोई कमी नहीं होती. जिससे कि कई बार कुछ लोग न चाह कर भी पोर्न इंडस्ट्री की ओर अपने कदम बढ़ाते है. परन्तु रेनी ग्रेसी के मामले में कुछ अलग है.
कार रेसिंग छोड़ पोर्न इंडस्ट्री में जाने की वजह
रेनी ग्रेसी ने कार रेसिंग को छोड़ कर पोर्न इंडस्ट्री को सिर्फ पैसो की कमी के कारन अपनाया है परन्तु उनका कहना है कि उन्हें इस काम में मजा भी आ रहा है. जिससे ये साबित होता है कि रेनी ग्रेसी ने पोर्न इंडस्ट्री अपनी मर्जी से अपनाई है. अभी हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें रेनी ने कहा कि ये मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन फैसला था. इसने मेरी लाइफस्टाइल ही बदल दी है. रेनी ने बताया कि उनके इस काम में उनके घर वाले भी सपोर्ट करते हैं. रेनी ने कहा कि मेरे पापा को मुझपर गर्व है.
क्योंकि अब मैं पूरे घर की आर्थिक रूप से मदद कर पा रही हूं. पहले मैं परिवार की मदद पैसे से नहीं कर पाती थी. रेनी ने अपने इस साक्षात्कार में बताया कि मैंने रेसिंग कि दुनिया को पैसों की कमी के कारण छोड़ दिया. रेनी ने कहा कि रेसिंग में पैसे की कमी थी. परिवार के लिए दिक्कत आ रही थी इसलिए मैंने ये फैसला लिया.
रेनी ने बताया कि रेसिंग की दुनिया में सीजनल पैसे मिलते थे. जब रेस तब पैसे लेकिन अब पॉर्न इंडस्ट्री में हर हफ्ते रेनी 25 हजार डॉलर यानी 18.88 लाख रुपए कमा रही हैं. यानी महीने में 75.52 लाख रुपए रेनी ग्रेसी ने अपनी वेबसाइट बनाई है. जहां पर वो अपनी तस्वीरों और वी़डियो के बदले पैसे चार्ज करती हैं.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/what-is-the-difference-between-loc-and-lac/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/merchants-organization-cait-boycott-these-500-chinese-products-see-list-here/